सीएम योगी ने किया UP निर्वाचन आयोग के नए भवन का शिलान्यास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था अगर मजबूत है तो हर संस्था अपने आप ही संवेदनशील बनती है, विकास के प्रति आग्रही बनती है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री हॉकी के जादूगर, ‘पद्म भूषण’ मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज मेरठ स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पहले शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ है।
उन्होंने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में देश के अंदर खेल के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण विश्वास है, विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह खेल विश्वविद्यालय युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने के साथ ही हमारी खेल और खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।