अनियंत्रित होकर कुकरैल नाले में पलटी कार

लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए कुकरैल नाले में जा गिरी। कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी टर्न करने के दौरान अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और 50 फीट गहरे नाले में कार सहित गिर गया।
कार सवार गोमतीनगर की तरफ से विकास नगर की कार चालक जा था। मेरीडियन स्कूल के आगे पहुंचा था तभी टर्निंग पॉइंट पर उसका संतुलन बिगड़ गया और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके से पहुंची ने रेस्क्यू करके उसको बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
चौकी प्रभारी सर्वोदय नगर सौरभ ने बताया गोमतीनगर निवासी आयुष सिंह (28) यस बैंक में कार्यरत हैं। जानकीपुरम ब्रांच में तैनाती है। गुरुवार को अपनी मामा की इयोन कार से ऑफिस जा रहा था। तभी अचानक से अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। इसके बाद पिता अभय को सूचना दी गई थी। वह इलाज के बाद आयुष को घर ले गए। मामूली चोट आई थी।