उत्तर प्रदेशलखनऊ

कालोनी की सड़क पर बिजली गुल, नहीं जल रहे बल्ब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी की कालोनियों के सड़कों के खस्ताहाल होने के बाद अब राजाजीपुरम क्षेत्र के सपना कालोनी की सड़क पर बिजली गुल होने की समस्या सामने आयी है। सपना कालोनी की सड़क पर शाम होते ही अंधेरा हो जा रहा है, वहां सड़क पर रोशनी देने के लिए लगाये गये एक भी बल्ब जल नहीं रहे हैं।

सपना कालोनी की सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों, जनसेवकों से चर्चा की तो यह मामला प्रकाश में आया। भाजपा के कार्यकर्ता श्रवण ने सपना कालोनी की सड़क पर बिजली व्यवस्था चरमाने की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों से यह हाल है। सड़क पर आने जाने वाले लोग अंधेरे में टहल रहे हैं।

सपना कालोनी के निकट रहने वाले संतोष ने बताया कि सड़क पर बिजली नहीं होने से रात्रि पहर आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्थानीय नेताओं से वार्ता के बाद 24 घंटे बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही गयी है। बावजूद 72 घंटे बित गये और कालोनी के सड़क पर शाम के बाद बिजली व्यवस्था चरमरायी हुई है।

बता दें कि राजाजीपुरम कालोनी एक बड़े क्षेत्र में फैली हुई है और यहां अधिकांश सड़कें मरम्मत मांग रही हैं। इसी कालोनी क्षेत्र में सपना कालोनी भी आती है और इधर से गुजरने वाले लोगों को खराब सड़क से होकर गुजरना पड़ता हैं। ऐसे में सड़क पर बिजली नहीं होने से दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button