उत्तर प्रदेशकुशीनगर

प्राणायाम की ध्वनि से गूंजेगा कुशीनगर का बौद्ध विपश्यना पार्क

  • विश्व योग दिवस 21 मई को जिला प्रशासन का भव्य आयोजन

कुशीनगर। विश्व योग दिवस 21 मई को कुशीनगर का बौद्ध विपश्यना पार्क प्राणायाम की ध्वनि से गूंजेगा। योग के विविध आयामों से लोग रूबरू होंगे। शासन प्रशासन के विशिष्ट अधिकारियों, देशी विदेशी बौद्ध भिक्षुओं समेत एक हजार की संख्या में लोग इस आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। बुधवार को सुबह जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विपश्यना पार्क पहुंच अपनी देख रेख में तैयारियां शुरू करवाई। तहसील, नगरपालिका , पर्यटन , वन, पुरातत्व विभाग के अधिकारियों व प्रमुख बौद्ध भिक्षुओं के साथ संवाद कर आयोजन की महत्ता बताई। लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। विपश्यना पार्क के अस्तित्व में आने के बाद यह पहला अवसर होगा जब योग का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

पार्क का निर्माण वर्ष 1995 में हुआ था। यह पार्क भारत-जापान की मित्रता का प्रतीक है। दरअसल 6.5 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले पार्क के निर्माण के लिए जापान सरकार की आर्थिक सहायता से हुआ था। पार्क में विविध प्रकार के छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए हैं। लोगों के बैठने के लिए चबूतरे, बेंच, हट्स, जल संरक्षण के लिए पांड्स, गेस्ट हाउस आदि बनाकर इसे मिनी जंगल सफारी की तरह विकसित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजन के लिए पार्क का चयन किये जाने पर बौद्ध भिक्षुओं व स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है। बौद्ध भिक्षु महेंद्र का कहना है कि आयोजन से पार्क की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट होगा। आयोजनों की संख्या बढ़ेगी। विशुद्ध प्राकृतिक वातावरण में योग का आयोजन सराहनीय है। बिरला धर्मशाला के प्रबन्धक वीरेंद्र तिवारी, अम्बिकेश त्रिपाठी, भिक्षु अशोक, भिक्षु नन्दरत्न, भिक्षु नन्दिका , भिक्षु शील प्रकाश, नगीना आदि ने आयोजन में सक्रिय सहभागिता की बात कही।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button