उत्तर प्रदेशलखनऊ

बांग्लादेशियों को नहीं भगाया, तो लखनऊ को बना देंगे आतंकी ठिकाना : बृजलाल

भाजपा सांसद बृजलाल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लखनऊ में रह रहे बांग्लादेशी लोगों को वापस उनके देश भेजने की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से की है। उन्होंने अपने वीडियो पोस्ट में कहा है कि इन बांग्लादेशियों को नहीं भगाया, तो आने वाले समय में लखनऊ को आतंकी ठिकाना बनाने में देर नहीं लगायेंगे।

उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं गोमतीनगर विस्तार में जब सुबह वॉक करता हूँ तो मुझे ये बांग्लादेशी सफ़ाई करते हुए मिलते है। ये अपने को असम का निवासी बताते है परंतु ये सब है अनाधिकृत रूप से रह रहे बांग्लादेशी। पूरे लखनऊ में ये झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं। दुखद यह है कि लखनऊ नगर निगम ने इन्हें सफाईकर्मी के रूप में तैनात कर रखा है। गोमतीनगर विस्तार में ख़ाली ज़मीनों और गोमती नदी की तलहटी, नालों के किनारे इनकी बहुत सी झोपड़ियाँ मिल जायेंगी। इनके बारे में न तो लखनऊ पुलिस को चिंता है और नगर निगम ने तो इन्हें सफ़ाई कर्मी बनाकर अलग से मान्यता दे रखी है। ये अपने को असम के बोंगाई गाँव का निवासी बताते है और कुछ नलबाड़ी, बरपेटा और नौगाँव का।

यह वही स्थान है जहाँ कांग्रेसी सरकारों में इन्हें वोट-बैंक के तौर पर योजनाबद्ध तरीक़े से बसाया गया था। इंदिरा गांधी जी इन्ही बांग्लादेशियों के सहारे 1983 का असम चुनाव जीतना चाहती थीं जिनकी संख्या उस समय लगभग 40 लाख थी।”आल असम स्टूडेंट यूनियन”, “आल असम गणसंग्राम” की माँग थी कि पहले इन विदेशियों को बाहर करो, तब विधान सभा का चुनाव कराओ।

उन्होंने आगे इस वीडियो में कहा है कि इंदिरा जी अपनी ज़िद पर अड़ी रही जिसका परिणाम 12 फ़रवरी 1983 को “नेल्ली” दंगा हुआ, जिसने 3000-4000 लोग मारे गये। लखनऊ में रह रहे ये बांग्लादेशी देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा है। जब से बांग्लादेश में कट्टरपंथियों और पाकिस्तान समर्थक सरकार बनी है, यह खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है। बांग्लादेशी अपराधी गैंग डकैती, चोरी जैसी घटनाये कर रहे है। इतना ही नहीं बांग्लादेशी आतंकी संगठन  “HUJI”(हरकत-उल-जिहाद- अल- इस्लामी” ने देश में कई आतंकी घटनाएँ की है जिसमें उत्तरप्रदेश भी शामिल है। ख़ूँख़ार हुजी आतंकी बाबू भाई आदि अब भी उत्तरप्रदेश की जेल में हैं। 23-11-2007 को लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या की न्यायालयों में हुये बम-ब्लास्ट में हूजी का भी हाथ था। बांग्लादेशी आतंकी संगठन “JMB” (जमात-उल- मुजाहिदीन बांग्लादेश) भारत में भी सक्रिय है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button