उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबलरामपुर

Balrampur News: मुख्यमंत्री योगी ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का किया ऐलान

बलरामपुर, । देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विकास के यहां कार्य पूरे होंगे। मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का शुभारंभ किया। इसके साथ ही लोगो का विमोचन किया। कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने सीएम को बताया कि स्थानीय संस्कृतियों की छवि विश्वविद्यालय में दिखेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे अपने भवन में संचालन शुरू हो सके।

सीएम ने कहा कि बलरामपुर विकास में तेजी से आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मां पाटेश्वरी धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मेले की तैयारी की समीक्षा की। मेले के समय यातायात के बेहतर प्रबंध करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार की गई रणनीति पर चर्चा की। देश-विदेश से मेले में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था करने के साथ ही अस्थाई बस अड्डा का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मेले के दौरान दर्शन की व्यवस्था, परिसर में प्रबंधन आदि के साथ ही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने तैयारियों की पूरी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने जिले के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय से पूरा करें। बैठक में महंत मिथिलेश नाथ योगी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, एमएलसी साकेत मिश्र, विधायक सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व विधायक शैलेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, डीपी सिंह, श्याम मनोहर तिवारी, एडीजी गोरखपुर रेंज डॉ. केएस प्रताप कुमार, आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीआईजी अमित पाठक, डीएम पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button