उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊसियासत-ए-यूपी

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, अमनमणि त्रिपाठी को इस सीट से दिया टिकट

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. पार्टी ने नौतनवां से अमनमणि त्रिपाठी को टिकट है. बसपा ने 6 और सीटों पर प्रत्याशियों का फेरबदल किया है. सके अलावा बसपा सुप्रीमों ने 2 और नए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. बसपा ने बलराम की तुलसीपुर सीट से पहले राजेंद्र प्रसाद वर्मा को प्रत्याशी बनाया था.

वहीं अब तुलसीपुर सीट से भुवन प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार महराजगंज की सिसवां सीट पर बसपा ने पहले श्रवण पटेल को मैदान में उतारा था. बाद में धीरेंद्र प्रताप सिंह को हाथी के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया है. वहीं गोरखपुर की सहजनवा सीट से पहले अंजू सिंह प्रत्याशी थीं. वहीं अब हाई कमान ने इस सीट पर सुधीर सिंह को टिकट देने के लिए मुहर लगा दी है.कुशीनगर की खड्डा सीट पर डॉ. निसार अहमद को टिकट मिला है व तमकुहीराज सीट से संजय गुप्ता के टिकट पर मुहल लगी है.

क्रम संख्या विधानसभा सीट प्रत्याशी का नाम
1. तुलसीपुर भुवन प्रताप सिंह
2. नौतनवां अमनमणि त्रिपाठी
3. सिसवां धीरेंद्र प्रताप सिंह
4. सहजनवा सुधीर सिंह
5. खड्डा डॉ. निसार अहमद
6. तमकुहीराज संजय गुप्ता
7. फाजिल नगर इलायस अंसारी
8. रुद्रपुर सुरेश कुमार तिवारी
9. बैरिया सुभाष यादव

रुद्रपुर से मनीष पांडेय को बनाया उम्मीदवार

इसी क्रम में फाजिल नगर से पहले घोषित प्रत्याशी संतोष तिवारी की जगह इलायस अंसारी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा देवरिया जिले की रुद्रपुर से मनीष पांडेय की जगह अब सुरेश तिवारी को टिकट मिला है. साथ ही बलिया के बैरिया सीट से अंगद मिश्रा की जगह सुभाष यादव को टिकट दिया गया है.

वहीं प्रदेश में गुरुवार 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ. 11 जिलों की 58 सीटों पर शाम 6 बजे तक 60.17 फीसदी मतदान हुआ. बड़ी संख्या में मतदाता आज वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. गौतमबुद्धनगर में शाम 5 बजे तक 53.48 फीसदी और नोएडा में 48 फीसदी, दादरी में 56 फीसदी और जेवर में 60.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.शाम 6 बजे तक मथुरा में भी पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. हैरानी की बात ये है कि आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने वोट ही नहीं डाला. बताया जा रहा है कि वह वोटिंग का समय खत्म होने तक यानी शाम 6 बजे तक भी मतदान केंद्र नहीं पहुंचे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button