उत्तर प्रदेशऔरैया

नकली शराब पर औरैया डीएम सख्त, कबाड़ियों को रखना होगा एक-एक बोतल का हिसाब-किताब, रोडवेज बसों पर भी नजर

नकली शराब की बिक्री रोकने के लिए आज यूपी के औरैया में जिलाधिकारी सुनील वर्मा की अध्यक्षता में कबाड़ियों के साथ बैठक की गई. इसमें अवैध शराब के निर्माण और बेचने के संबंध में डीएम ने सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कबाड़ियों से कहा कि वह किसी भी आमजन को खाली बोतल न बेचें क्योंकि उन खाली बोतलों का प्रयोग अवैध शराब की भराई कर बेचने में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी कबाड़ी एक रजिस्टर बनाएं, जिसमें खरीदी गई और बेची गई बोतलों का विवरण अंकित किया जाए. वहीं इस रजिस्टर पर संबंधित थाना और आबकारी निरीक्षक नजर रखें.

रो़डवेज बसों पर भी नजर रखने के निर्देश

जिलाधिकारी सुनील वर्मा की इस बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह कबाड़ियों के क्रियाकलापों को पुलिस और आबकारी विभाग से साझा करें और दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं. इसके अलावा बैठक में उपस्थित रहे परिवहन विभाग को भी निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी बसों के चालक और परिचालक खाली बोतलें और ढक्कन के परिवहन बस में होने की जानकारी मिले तो नजदीकी थाने और आबकारी विभाग को सूचित करें. इसके लिए मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान करें.

रजिस्टर की जांच में न हो लापरवाही: DM

डीएम सुनील वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में यह बैठक हुई. इसका उद्देश्य है कि जिस तरह से कुछ ऐसे जगह चिन्हित किए गए हैं, जहां पुरानी बोतलों में नकली शराब करके बेची गई है. उसके प्रति हम लोग सचेत रहें, ताकि कोई भी संगठन या कोई भी जो कबाड़ का व्यवसाय करते हैं. वह किसी भी तरीके से पुरानी बोतलें न बेचें. ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके. इस बैठक में जिला आबकारी अधिकारी को भी जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि वह खाली बोतलों की पूरी जानकारी और कबाड़ियों के रजिस्टर की जांच नियमित और बिना लापरवाही के करवाएं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button