उत्तर प्रदेशप्रयागराजबड़ी खबर

नेपाल पहुंचे अतीक के बेटे और शूटर्स, पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को STF ने पकड़ा

प्रयागराज: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने एक गिरफ्तारी नेपाल से की है. आरोपी की पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिले चंद्रौटा के रहने वाले कयूम अंसारी के रूप में हुई है. उसने अतीक के बेटे को ना केवल सरहद पार कराया था, बल्कि उन्हें नेपाल में ही किसी स्थान पर शरण भी दी थी. जानकारी होने पर नेपाल पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर सिद्धार्थनगर थाने में दाखिल किया है.

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक उमेश पाल मर्डर केस में अब तक फरार चल रहे अतीक के बेटे और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली है कि यह सभी आरोपी नेपाल भाग गए है और इन्हें सीमा पार कराने, पनाह देने और नेपाल में ही कहीं छिपाने का काम नेपाल के कपिलवस्तु जिले में चंद्रौटा के रहने वाले कयूम अन्सारी ने किया है.

इस सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे उसे चंद्रौटा स्थित उसके पेट्रोल पंप अन्सारी डीजल्स से गिरफ्तार किया है. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि एसटीएफ की टीम कयूम को गिरफ्तार कर कहां ले गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सफेद रंग के बोलेरो में कयूम अन्सारी को ककहरवा सीमा नाका से भारत लाया गया था. उसे एसटीएफ के चार अधिकारी लेनदेन के विषय में बातचीत के बहाने गाड़ी में बैठाए और सीमा पार लाने के बाद यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर थाने में दाखिल करा दिए हैं.

वहीं, थाने में दाखिल कराने के बाद कुछ देर तक पूछताछ की गई, इसके बाद पुलिस फिर उसे किसी गोपनीय ठिकाने पर ले गई है. पुलिस ने बताया कि कयूम अन्सारी मूल रूप से मई आइमा प्रयागराज का रहने वाला है और अतीक के लिए काम करता है. उसने ही अतीक के बेटे असद और उसके साथियों की मदद की थी.

12 राज्यों के 650 ठिकानों पर हो चुकी है दबिश

उमेश पाल हत्याकांड हुए 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्यारोपियों का कोई सुराग नहीं है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारे लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. उनकी तलाश में पुलिस अब तक12 राज्यों के 650 ठिकानों पर दबिश दे चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ बमबाज गुड्डू मुस्लिम तक लगभग पहुंच गई थी, लेकिन छापेमारी से ठीक पहले वह मौके से फरार हो गया था. ठीक इसी प्रकार साबिर भी पुलिस के चंगुल से भाग निकला.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button