अमेठी के ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 25 बेड तैयार।
अमेठी 27 जुलाई 2021, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज ट्रामा सेंटर जगदीशपुर में बोइंग संस्था द्वारा स्थापित कराए गए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ट्रामा सेंटर में बोइंग संस्था द्वारा स्थापित कराए गए प्लांट का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है साथ ही ट्रामा सेंटर में 25 ऑक्सीजन युक्त बेड बनकर तैयार हो गए हैं, जिसका आज जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन 200 एल0पी0एम0 ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, सीएससी अधीक्षक जगदीशपुर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।