उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

‘अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई’, सपा दफ्तर पहुंचकर मुलायम सिंह यादव ने बेटे को दिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भले ही जीत हासिल न हुई हो लेकिन सपा मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरा है. सपा पर्यवेक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज सपा कार्यालय पहुंचकर बेटे अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया. बेटे अखिलेश यादव को देखते ही पिता मुलायम सिंह यादव ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई’. बता दें कि विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद मुलायम सिंह यादव पहली बार पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.

सपा पर्यवेक्षक जैसे ही सपा कार्यालय पहुंचे वहा मौजूद लोगों ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं जन-जन के नेताजी मुलायम सिंह यादव का वही पुराना अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. उन्होंने भी वहां मौजूद लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन स्वीकर किया और उनसे बातचीत की. नेताजी को अपने बीच देखकर सपा कार्यालय में मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इसके बाद बेटे अखिलेश यादव ने पिता के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. बेटे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश तुम बहुत अच्छा लड़े, तुम्हें बहुत-बहुत बधाई.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में 125 सीटें जीती हैं, हालांकि वह बहुमत के आंकड़े से काफी दूर रहे. लेकिन उनका प्रदर्शन पहले से अच्छा रहा है. यही वजह है कि मुलायम सिंह यादव बेटे की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने अखिलेश का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि तुम बहुत अच्छा लड़े. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने जयंत चौधरी की आरएलडी और सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ भी गठबंधन किया था, लेकिन इसके बाद भी वह बहुमत के आंकड़े को नहीं छू सके.

गाजीपुर की सभी सीटों पर सपा का कब्जा

गाजीपुर की सभी सीटों पर सपा ने शानदार जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी का खाता तक नहीं खुल सका. योगी सरकार में मंत्री रही संगीता बलवंत अपनी सीट तक नहीं बचा सकीं. योगी लहर के बावजूद यहां की सभी सीटों पर सपा ने शानदार जीत दर्ज की है. ऐसा कहा जाता है कि गाजीपुर सदर सीट पर कोई भी उम्मीदवार दोबारा जीत दर्ज नहीं कर सका है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. योगी सरकार में मंत्री रहीं संगीता बलवंत सपा के जयकिशन साहू से हार गईं. गाजीपुर की सभी विधानसभाओं पर सपा का कब्जा हो गया. इस चुनाव सपा का प्रदर्शन 2017 चुनाव से काफी बेहतर रहा है. यही वजह है कि सपा पर्यवेक्षक बेटे की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button