अयोध्याउत्तर प्रदेश

अयोध्या: आरोग्य मेले में 1347 मरीजों ने कराया उपचार, CMO ने देखी व्यवस्थाएं

  • पेट के 103, चर्म रोग के 100 तो बुखार के आए 62 मरीज

अयोध्या। रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 1347 मरीजों ने उपचार कराया। आरोग्य मेले में सबसे ज्यादा मरीज पेट और चर्म रोग के रहे जबकि बुखार के मरीजों की संख्या केवल 62 रही। स्वास्थ्य मेले में लोगों दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व टीकाकरण की हकीकत जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीएचसी मुबारकगंज व सीएचसी सोहावल का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी।

जनपद में स्थित 34 प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 81 चिकित्सकों व 264 पैरामेडिकल स्टाफ ने आरोग्य मेले में आए कुल 1347 मरीजों का उपचार किया। जिसमें 597 पुरुष, 539 महिला व 211 बच्चे शामिल रहे। इलाज कराने वालों मरीजों में सबसे ज्यादा पेट रोग से संबंधित 103 मरीज, चर्म रोग के 100 मरीज आए जबकि बुखार के मरीजों की संख्या 62 रही।

आंख के मरीज 4, लिवर के मरीज 26, सांस के मरीज 38,शुगर के मरीज 60 व टीबी के सस्पेक्टेड 3 मरीज आए। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार किया गया है। साथ ही इस दौरान 10 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 507 मरीज का हेल्प डेस्क पर स्क्रीनिंग हुई।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button