देश

मिर्जापुर में खनन परिवहन प्रपत्रों के दुरुपयोग का मामला।

सम्बंधित फर्मों को काली सूची में डालने के दिये गये निर्देश।

लखनऊ: 22जुलाई 2022:निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डा० रोशन जैकब ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में कई ठेकेदारों द्वारा ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में निर्गत ई-एमएम -11 का गलत तरीके से उपयोग किये जाने की शिकायत पर टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि ठेकेदार मै० रमाकांत त्रिपाठी,मे० वरुण कुमार सिंह ,मे० अहमद बिल्डर ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड मिर्जापुर में , बलवंत सिंह, विजय धर दुबे, वीरेंद्र कुमार सिंह व श्री प्रेमचंद त्रिपाठी ने जिला पंचायत मिर्जापुर में ,मे०जाबिर हुसैन, मे० महादेव कंस्ट्रक्शन ,मे० रामअवतार सिंह,मे० महेंद्र कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड- 2 में ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में निर्गत ई- एमएम -11 का उपयोग किया जाना पाया गया, जो विधि विरुद्ध है।
डा० जैकब ने बताया की जांच दल द्वारा लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड- मिर्जापुर में प्रयुक्त किए गए 21 ई-एमएम -11 के परीक्षण हेतु संबंधित अधिशासी अभियंता के कार्यालय में कई बार संपर्क करने के उपरांत भी विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया ,इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों की ठेकेदार से संलिप्तता परिलक्षित होती है।
इस संबंध में डा०जैकब ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को निर्देश दिए हैं कि वह इस प्रकरण में भी जिला स्तरीय टीम गठित कर जांच कराया जाना सुनिश्चित करें ।संबंधित ठेकेदारों द्वारा विधि विरुद्ध किए गए कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि कार्यदायी संस्थाएं प्रयुक्त उप खनिज की रायल्टी के साथ- साथ खनिज मूल्य( सामान्यतः रॉयल्टी का 5 गुना) की कटौती ठेकेदार के बिल से करते हुए राजकीय कोष में जमा कराएं और जिन ठेकेदारों ने परिवहन प्रपत्रों का दुरुपयोग किया है,उन्हें काली सूची में डालने की कार्यवाही की जाए।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button