लखनऊ

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट ने आयोजित किए कार्यक्रम।

लखनऊ :आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जश्न ए आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आई आई एम रोड, डेंटल कॉलेज के पास रजिया नवाज के नेतृत्व मे 75 पेड़ लगाए गए। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा नीम,अशोक,चंदन, जामुन,आम, गुलमोहर, बेल आदि के पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और सचिव निगहत खान ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी लोग एक पौधा जरूर लगाएं। इस आयोजन के उपरांत जश्न ए आजादी ट्रस्ट की टीम ने लोहिया संस्थान पहुचकर प्रसादम के माध्यम से जरूरतमंदों और मरीजों के तीमारदारों को भोजन वितरण किया और मरीजों के तीमारदारों को मास्क देकर कोरोना के प्रति जागरूक किया तथा उनको तिरंगे झंडे और पट्टी देकर उत्साह और उमंग के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मानने का आवाहन भी ट्रस्ट के द्वारा किया गया।इस मौके पर प्रसादम के प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि आज़ादी के 75 होने पर आज मेडिकल कॉलेज और लोहिया हॉस्पिटल में लगभग 1175 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक लगातार करीब 21775 लोगों को निशुल्क भोजन का कराया जाएगा। इसी के साथ ही दोनो अस्पतालों में लोगो को चाय,बिस्कुट और हलवा भी विशेष रूप से लोगो को उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर मुरलीधर आहूजा निगहत खान, डॉक्टर के बजमी यूनुस, शहजादे कलीम खान, अजमत अली,
मुर्तजा अली,रजिया नवाज, जुबेर अहमद, रईस खान, अनिल अहूजा, राजीव टंडन, कमर अली, डॉक्टर ए ए नगरामी, कुदरत खान, आबिद कुरैशी, शाहिद सिद्दीकी, प्रदीप सिंह बाबू, महेश दीक्षित, वामिक खान, संजय सिंह, के डी मिश्रा, प्रिंस आर्य, इमरान खान, आरिफ खान, नूरआलम खान, सोनिया पहावा, शान फरीदी, शान,अवधेश सोनकर,अमरजीत आदि मौजूद थे।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button