खेल-खिलाड़ीताज़ा ख़बर

IND vs WI: टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, टी20 सीरीज से बाहर दो धुरंधर

भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले दोहरा झटका लगा है. टीम के उप-कप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार 11 फरवरी को एक बयान जारी कर बताया कि दोनों खिलाड़ी फिटनेस कारणों से तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. ये सीरीज 16 फरवरी से शुरू होगी और सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. राहुल हाल ही में वनडे सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन सिर्फ दूसरे वनडे में शामिल हो सके थे.

भारतीय बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि राहुल को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी, जबकि अक्षर पटेल कोरोना संक्रमण से उबर रहे हैं. बोर्ड ने बताया, “9 फरवरी को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान राहुल की बाईं हैमस्ट्रिंग के ऊपरी हिस्से में खिंचाव आ गया था जबकि हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अक्षर पटेल ने अपने रिहैबिलिटेशन का अंतिम चरण शुरू कर दिया है. ये दोनों अब अपनी चोट (फिटनेस) की आगे की देखभाल के लिए बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे.”

इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

इसके साथ ही बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया. बोर्ड ने युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज-पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया है. दोनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा थे. ऋतुराज खुद वनडे सीरीज से ठीक पहले संक्रमित हो गए थे, जिसके कारण कोई भी मैच नहीं खेल पाए. वहीं दीपक हुड्डा ने पहले दो वनडे के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. उन्होंने दोनों वनडे में निचले क्रम में आकर उपयोगी पारियां खेलीं और एक विकेट भी ले गए.

श्रीलंका सीरीज से वापसी की उम्मीद

जहां तक राहुल की बात है, तो भारतीय उप-कप्तान ने वनडे सीरीज में भी सिर्फ एक ही मैच खेला. बहन की शादी के कारण वह पहला वनडे नहीं खेल पाए थे, जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 49 रन की पारी खेली थी. चोट के कारण वह तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे. राहुल और अक्षर अब इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से वापसी की उम्मीद करेंगे.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button