खेल-खिलाड़ी

IPL 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच, BCCI करेगा CSA निदेशक ग्रीम स्मिथ से बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) साउथ अफ्रीका के शीर्ष खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 15 अप्रैल से पहले उपलब्धता के संबंध में बीच का रास्ता निकालने के लिये क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ से संपर्क करेगा. दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि झटका लग सकता है क्योंकि नवंबर के बाद से एनरिक नॉर्खिया ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और यह स्पष्ट नहीं है कि सीएसए की चिकित्सा टीम उन्हें आईपीएल में खेलने के लिये मंजूरी देगी या नहीं. साउथ अफ्रीका के कुछ शीर्ष क्रिकेटरों को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के कारण आईपीएल से शुरुआती तीन सप्ताह के लिये बाहर होना पड़ सकता है. इस सीरीज में 18 मार्च से 12 अप्रैल के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

इन खिलाड़ियों को लेकर संशय

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में चुने गये क्विंटन डिकॉक को छोड़कर यह पक्का नहीं है कि कैगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स), नॉर्खिया (दिल्ली), मार्को यानसेन (सनराइजर्स हैदराबाद), लुंगी एनगिडी (दिल्ली) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने से पहले उपलब्ध रहेंगे या नही.

ऐसी ही स्थिति ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वान डर डुसैं, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर की भी है. फाफ डु प्लेसिस पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

बीसीसीआई निकालेगा समाधान!

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार पीटीआई से कहा, ‘‘बीसीसीआई ग्रीम स्मिथ से संपर्क करेगा और यह पता लगाएगा कि क्या कुछ शीर्ष खिलाड़ी कम से कम कुछ समय पहले उपलब्ध हो सकते हैं. हम समाधान के प्रति आशान्वित हैं क्योंकि सीएसए के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं. यदि वे तीन सप्ताह तक उपलब्ध नहीं होते हैं तो फ्रेंचाइजी टीमों को इससे नुकसान पहुंचेगा.’’

बीसीसीआई स्मिथ पर निर्भर है लेकिन इस पूर्व कप्तान का कार्यकाल भी 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. वैसे इससे पहले कोई समाधान निकलने की संभावना है.

26 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल

आईपीएल का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा. कोविड के कारण इस बार आईपीएल महज चार मैदानों पर खेला जाएगा जिसमें मुंबई के तीन मैदान होंगे और पुणे का एक मैदान होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. पुणे का महाष्ट्री क्रिकेट संघ स्टेडियम भी मैचों की मेजबानी करेगी. इस बार आईपीएल अलग प्रारूप में खेला जाएगा. 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button