धर्म-आस्था
प्रभु रघुवीर सेवा संस्थान के संरक्षक बने हनुमानगढ़ी के मुख्य महंत राजू दास जी महाराज।

अयोध्या: रामचंद्र जी की नगरी अयोध्या जी धाम में 5 अगस्त को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया 5 अगस्त को राम जन्मभूमि का निर्णय आया था जिसके उपलक्ष्य में अयोध्या वासियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और यह भंडारा प्रतिवर्ष ऐसे ही किया जाएगा प्रभु रघुवीर सेवा संस्थान की उत्तर प्रदेश की टीम स्वराज सेनानी टीम के सेनानियों द्वारा अयोध्या विशाल भंडारे में सम्मिलित हुआ गया साथ में हनुमानगढ़ी के मुख्य महंत आदरणीय पूज्य राजू दास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ प्रभु रघुवीर सेवा संस्थान आदरणीय पूज्य महाराज जी से प्रभु रघुवीर सेवा संस्थान के संरक्षक की मांग की गई महाराज जी के द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया एवं संरक्षक बनने के लिए हां भी किए प्रभु रघुवीर सेवा संस्थान ऐसे ही सभी संरक्षक मंडलों का आभार व्यक्त करती है।