खेल-खिलाड़ीताज़ा ख़बर

ट्विटर पर उड़ाया कप्तान Sanju Samson का मजाक, RR ने सोशल मीडिया टीम को निकाला

इंडियन प्रीमियर लीग में अगर हर साल बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलता है, तो साथ ही अक्सर विवाद भी सामने आते रहते हैं. आईपीएल 2022 सीजन शुरू होने में 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है और ऐसे में इस सीजन का भी पहला विवाद सामने आ गया है. ये विवाद सीधे टूर्नामेंट से जुड़ा तो नहीं है, लेकिन लीग की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स का आंतरिक विवाद है.

राजस्थान रॉयल्स का सोशल मीडिया अकाउंट अपने बेहतरीन पोस्ट और मजाकिया अंदाज के लिए पिछले कुछ सीजन में खूब पहचान बना चुका था, लेकिन अब इसी मजाक ने विवाद को जन्म दे दिया. राजस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट्स से संजू सैमसन को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जो टीम के कप्तान को पसंद नहीं आया और उन्होंने खुलेआम नाराजगी जाहिर कर दी, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया टीम को बर्खास्त कर दिया.

नया सीजन शुरू होने से पहले जहां टीम के खिलाड़ी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, वहीं रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम अपने फैंस को अपडेट देने के मजेदार तरीके अपना रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया टीम खिलाड़ियों की तस्वीरों को अलग-अलग तरीके से एडिट करके पोस्ट कर रही थी, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार 25 मार्च को कप्तान संजू सैमसन ने अपनी ऐसी ही एक एडिटेड तस्वीर पोस्ट किए जाने पर खुलकर आपत्ति जताई और ऐसे में सोशल मीडिया टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

सैमसन ने खुलकर जताई थी नाराजगी

रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट पर संजू सैमसन की जो तस्वीर पोस्ट की गई थी, उसमें उन्हें एडिटिंग ऐप्स की मदद महिला के रूप में दिखाया गया था. टीम बस के अंदर बैठे संजू सैमसन की इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा गया था- “क्या खूब लगते हो?” हालांकि, संजू सैमसन को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने रिट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और राजस्थान रॉयल्स को टैग करते हुए लिखा,

“दोस्तों का ऐसा करना ठीक है, लेकिन टीमों को पेशेवर रहना चाहिए.” 

https://twitter.com/IamSanjuSamson/status/1507303756341334016?t=mpaVcYGQbZeCDMiYShG6Bw&s=19

RR ने लिया एक्शन

इतना ही नहीं, सैमसन ने ट्विटर पर राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट को ‘अनफॉलो’ कर दिया. कप्तान की नाराजगी जग जाहिर होने के बाद तुरंत इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट की गाज सोशल मीडिया टीम पर गिर गई. फ्रेंचाइजी ने शाम को एक बयान जारी कर कहा कि वह अपनी सोशल मीडिया का तरीका और टीम को बदल रहे हैं. बयान में कहा गया, “आज की घटनाओं को देखते हुए, हम सोशल मीडिया के लिए अपने तरीकों और टीम में बदलाव करेंगे.”

बयान में साथ ही बताया गया कि टीम के अंदर सब दुरुस्त है और खिलाड़ी पहले मैच की तैयारियों में जुटे हैं. बयान के मुताबिक, “हमारे शुरुआती मैच से पहले स्क्वॉड में सबकुछ ठीक है और खिलाड़ी SRH के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयारी कर रहे हैं. मैनेजमेंट हमारी पूरी डिजिटल रणनीति को फिर से जांचेगा और आने वाले वक्त में एक नई टीम की नियुक्ति करेगा. हमें ये एहसास है कि ये IPL सीजन है और फैंस चाहते हैं कि (सोशल मीडिया) अकाउंट से नियमित तौर पर अपडेट मिलते रहें. अंतरिम तौर पर हम अस्थायी प्रबंध करेंगे.”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button