ताज़ा ख़बरदेश

सेना का साजो-सामान ले जा रही मिलिट्री ट्रेन टोरी जंक्शन पर हुई बेपटरी, आर्मी ने पूरे इलाके को कब्जे में लिया

झारखंड में पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना- बरवाडीह रेलखंड पर टोरी जंक्शन के पास ट्रेन बेपटरी हो गई. जहां पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सेना के सामान लदे हुए थे. जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रेन रांची से भाया टोरी होते हुए गंतव्य को जा रही थी. इसी दौरान टोरी जंक्शन के पास ट्रेन का डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे टोरी-लोहरदगा-रांची रेलखंड पर आवागमन ठप हो गया. दुर्घटना के बाद सेना के जवानों ने मौके पर घेराबंदी कर दी. जबकि स्थानीय रेल प्रशासन पटरी को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

दरअसल, मीडिया खबरों के मुताबिक, ट्रेन पर सेना का आर्म्‍स-एम्‍यूनेशन और टैंक लदे हुए थे. टोरी जंक्‍शन के पूर्वी सिग्‍नल के पास लाइन बदलने के दौरान तकनीकी फाल्ट की वजह से एक बोगी के पहिए नीचे गिर गए. वहीं, ये हादसा शुक्रवार देर शाम को भारतीय सेना का साजो-सामान ले जाने वाली मिलिट्री स्पेशल ट्रेन लातेहार जिले के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी जंक्शन में पश्चिमी आउटर सिग्नल के समीप बेपटरी हो गई. ट्रेन की आखिरी बोगी डिरेल हो गई. सूचना मिलने के बाद टोरी रेल प्रबंधन हरकत में आया. घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंद कर दी.

क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक करने में जुटा रेल प्रशासन

वहीं,टोरी रेल प्रबंधन के मुताबिक मिलिट्री स्‍पेशल ट्रेन की गति काफी धीमी थी. इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस दौरान रेल प्रशासन क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त करने में जुटा है. सूचना के मुताबिक रांची से दूसरी ईंजन को टोरी के लिए रवाना किया गया है. हादसे के चलते टोरी-लोहरदगा-रांची रेलखंड पर आवागमन ठप हो गया. हालांकि रेल परिचालन को दोबारा शुरू कराने के लिए पटरी के मरम्मत का काम जारी है. साथ ही मिलिट्री ट्रेन के बेपटरी होने के बाद दुर्घटनास्थल के आसपास के इलाके को पूरी तरह सेना के जवानों ने घेर लिया है. राहत कार्य में जुटे रेलकर्मियों को छोड़कर उस इलाके में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है. इस मिलिट्री ट्रेन से सेना के टैंक, गोला-बारुद, हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां लोड कर एक से दूसरे जगह ले जाई जाती हैं.

इलाके को सेना के जवानों ने सुरक्षा घेरे में लिया

बता दें कि भारतीय सेना की आर्म्‍स-एम्‍यूनेशन, टैंक आदि लेकर जाने वाली एक ट्रेन लातेहार जिले के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी जंक्‍शन के पश्चिमी सिग्‍नल के पास लाइन बदलने के क्रम में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बेपटरी हो गई. इसके बाद एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सेना के जवानों ने सुरक्षा घेरा में ले लिया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्‍या में आर्मी और पुलिस वाले मौजूद हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button