कोरोना वायरसताज़ा ख़बरदेश

देश में आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में 7554 केस दर्ज, 223 की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 554 नए केस सामने आए हैं और 223 लोगों की मौत हो गई. कल 6915 मामले और 180 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

ताजा मामलों के बाद कुल केस 42,938,599 हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 85,680 है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.20 फीसदी की गिरावट आई है.  अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले एक दिन में 14,123 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में 42,338,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.60 चल रहा है. 223 नई मौतों के साथ कोविड से देश में मरने वालों की कुल संख्या 514,246 हो चुकी है.पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, अब तक  1,77,79,92,977 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है.कल के मुकाबले आज 9.2 फीसदी ज़्यादा केस हैं.

दिल्ली में कोरोना से 344 मौत

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से 344 और लोग संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 18,60,236 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 26,126 पहुंच गई है. उसमें बताया गया है कि शहर में एक दिन पहले 42,947 नमूनों का परीक्षण किया गया था.

सोमवार को दिल्ली में कोविड के 258 मामले आए थे और किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत थी. घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 1769 रह गई है. इसी के साथ निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी कमी आई है.दो महीने में पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आई है.

महाराष्ट्र में भी बढ़े कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर ओमिक्रॉन के 104 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 41 मामले सिर्फ पुणे से रिपोर्ट हुए हैं.साथ ही कोरोना वायरस (COVID-19 Pandemic) संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,66,380 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग ने बताया कि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,43,706 तक पहुंच गई है. विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,225 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,12,568 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,106 रह गई.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button