ताज़ा ख़बरविदेश

Russia-Ukraine War: पुतिन को रोकने के लिए ब्रिटेन ने बनाया प्लान, कहा-रूस को कभी नहीं होने देंगे कामयाब

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस-यूक्रेन संकट के समाधान के लिए रविवार को छह सूत्री योजना पेश की और संघर्ष समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों में तेजी लाने की वकालत की. अगले सप्ताह लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर दुनियाभर के नेताओं की मेजबानी करने से पहले ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में अपने लेख में जॉनसन ने दोहराया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को ‘सेना के बल पर’ पर अंतरराष्ट्रीय नियमों को फिर से लिखने में किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देना चाहिए.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि पुतिन को असफल होना चाहिए और इस आक्रामक कदम में उन्हें असफल होना ही चाहिए. नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए ये पर्याप्त नहीं है. हमें सैन्य ताकत के बल पर नियमों को फिर से लिखने के प्रयास का बचाव करना चाहिए. उन्होंने लिखा कि दुनिया देख रही है. यहां भविष्य के इतिहासकार नहीं, बल्कि यूक्रेन के लोग हमारे जज बनेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button