उज्जैन 27 सितम्बर, महाकाल मंदिर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मंदिर के गर्भगृह में भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए एकत्रित थे, और अचानक भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन का सहयोग करें।