देशबड़ी खबर

उद्धव ठाकरे ने की समर्थकों से चुनाव के लिए तैयार होने, चोर को सबक सिखाने की अपील

मुंबई। चुनाव आयोग के एक फैसले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दिये जाने के एक दिन बाद शनिवार को उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से कहा कि वे पार्टी का चिह्न ‘धनुष-बाण’ चुराने वाले ‘‘चोर’’ को सबक सिखाएं। शिवसेना(यूबीटी) प्रमुख उद्धव ने उपनगर बांद्रा स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उद्धव के दिवंगत पिता बाल ठाकरे द्वारा 1966 में स्थापित पार्टी के नियंत्रण से उन्हें (उद्धव को) वंचित करने का चुनाव आयोग का फैसला ऐसे समय में आया है, जब बृहन्मुंबई महानगरपालिका के चुनाव होने हैं।

उद्धव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानना चाहिए कि वे सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करने के बावजूद शिवसेना को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘क्या आप डर गये हैं? आपको देने के लिए मेरे पास अभी कुछ नहीं है।’’ इस पर, उनके समर्थकों ने जोरदार आवाज में कहा कि वे डरे नहीं हैं और उनसे अगले कदम के लिए निर्देश देने का आग्रह किया।

एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कई विधायकों द्वारा उनके (उद्धव के) खिलाफ बगावत करने के बाद उद्धव ने पिछले साल जून में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उद्धव ने कहा, ‘‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जबतक कि चुनावों में चोर को सबक नहीं सिखा देते हैं। फौरन चुनावों की तैयारी शुरू करें।’’

उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि शनिवार को है और छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती रविवार को है तथा शिवसेना का नाम और चिह्न लूटने के लिए इस समय को चुना गया। उद्धव ने कहा, ‘‘चोर ने मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर फेंका है। लेकिन उन्हें मधुमक्खी के डंक का अनुभव नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ‘‘चुराये गये धनुष-बाण’’ को नहीं ले जा सकेंगे और वह पौराणिक महाकाव्य रामायण के पात्र रावण की तरह गिर जाएंगे, जो भगवान शिव का धनुष नहीं उठा पाया था।

उन्होंने कहा कि पहले कभी भी इस तरह के विवाद में चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चिह्न एक गुट को नहीं दिया था तथा इस तरह की स्थिति में उसे अपने पास जब्त रखा था। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री के गुलामों ने अब ऐसा किया है।’’ उद्धव ने दावा किया कि मौजूदा चुनाव आयुक्त सेवानिवृत्ति के बाद किसी राज्य के राज्यपाल नियुक्त किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोग फैसला करेंगे कि शिवसेना किसकी है।’’

उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र आने के लिए बालासाहेब ठाकरे का मुखौटा पहनने की जरूरत होती है। उन्होंने शिंदे की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘चोर ठाकरे का नाम, बालासाहेब का फोटो चाहते हैं, लेकिन शिवसेना परिवार को नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग मुखौटा पहनने वालों और असली लोगों के बीच के अंतर को समझते हैं।’’ बाद में, उद्धव ने पार्टी के नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। विधान परिषद सदस्य सचिन अहीर ने संवाददाताओं को बताया कि उद्धव ने उनसे हर जिले का दौरा करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को कहा है। 

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button