देश

पंजाब: AAP अगले हफ्ते करेगी CM चेहरे की घोषणा, पीएम की सुरक्षा को लेकर सीएम चन्‍नी पर बरसे केजरीवाल

पंजाब के फ‍िरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी पर निशाना साधा है. केजरीवाल बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे. उन्‍होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. जहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं की जा सकती, वहां आम आदमी की सुरक्षा भी पंजाब की सरकार कैसे कर सकती है. केजरीवाल ने कहा है आम आदमी भी यहां सुरक्षित नहीं है. हम वादा करते हैं कि अगर हम सत्ता में आए, तो हम आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि अगले हफ्ते पार्टी पंजाब व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए मुख्‍यमंत्री चेहरे की घोषणा करेगी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘इतने सालों से बादल परिवार और कांग्रेस दोनों मिलकर पंजाब को लूट रहे थे. ये सिलसिला अब बंद होगा. पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान बेअदबी के कांड, बम ब्लास्ट, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हो रही है. कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है और चन्नी सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है.’

सीएम पद के ल‍िए भगवंत मान का नाम सबसे आगे

मीडिया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, पार्टी सांसद भगवंत मान को पंजाब में सीएम का चेहरा घोषि‍त करने जा रही है. उनको पार्टी की तरफ से मुख्‍यमंत्री का चेहरा बनाए जाने को लेकर पार्टी की सर्वोच्‍च सम‍ित‍ि पीएसी में भी सहमत‍ि बनी थी. लेक‍ि‍न अभी इसकी आध‍िकार‍िक घोषणा होना बाकी है. पंजाब में व‍िधानसभा चुनाव के लिए कांउटडाउन जारी है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी 109 सीटों पर कैंडिडेट उतार चुकी है. अब सिर्फ 8 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारने बाकी हैं. इस बार चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस, श‍िरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और भाजपा गठबंधन के बीच मुकाबला होने जा रहा है.

कौन हैं भगवंत मान

भगवंत मान पंजाब के एक लोकप्रिय हास्‍य कलाकार हैं, लेकि‍न वर्तमान में वह आम आदमी पार्टी के सदस्‍य के साथ ही लोकसभा सदस्‍य हैं. मान पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो बार सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए हैं. मान ने अपने राजनीत‍िक करि‍यर की शुरुआत मनप्रीत स‍िंह बादल की पंजाब पीपल्‍स पार्टी से की थी, लेक‍िन बाद में वह आम आदमी पार्टी में शाम‍िल हो गए.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button