
Online gaming Bill 2025 के राज्यसभा से पास होते ही रियल मनी गेमिंग इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर्स MPL, Dream11 और Zupee ने अपने मनी वाले गेम्स को बंद करने का फैसला किया है। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। इसमें रियल मनी गेमिंग कंपनियों पर 1 करोड़ रुपये के जुर्माने से लेकर जेल तक का भी प्रावधान है।
MPL ने जारी किया स्टेटमेंट
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म MPL ने अपने सभी रियल मनी गेम्स को बंद करने का फैसला किया है। अपने LinkedIn पोस्ट में कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि हम देश के कानून का आदर करते हैं और उसे पूरी तरह से मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कंपनी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि तत्काल प्रभाव से हम अपने सभी रियल मनी गेम को MPL के प्लेटफॉर्म से हटा रहे हैं। हमारी पहली प्रायरिटी यूजर्स हैं। अब यूजर्स द्वारा किए जाने वाले नए डिपॉजिट एक्सपेट नहीं होंगे। हालांकि, यूजर्स अपने बैलेंस की निकासी कर सकते हैं। अब से कोई भी ऑनलाइन मनी गेम MPL के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं रहेगा।
बता दें MPL के एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में 120 मिलियन यानी 12 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, MPL के अलावा Dream11 और Zupee ने भी अपने प्लेटफॉर्म से सभी रियल मनी वाले गेम्स को हटाने का फैसला किया है। Dream11 ने अपने ऐप नोटिफिकेशन में बताया है कि प्लेटफॉर्म से सभी Pay to Play फैंटसी गेम्स को हटा रहा है। यूजर्स का बैलेंस सुरक्षित है जिसे Dream11 ऐप के जरिए निकाला जा सकता है।
Zupee ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि गेमिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से ऑपरेशनल रहेगा और प्लेयर्स अपने पसंदीदा गेम्स को भी खेल सकेंगे। हालांकि, नए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 की वजह के कंपनी सभी पेड गेम्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रही है। कंपनी के Ludo Supreme, Ludo Turbo, Snakes & ladders और Trump Card Mania जैसे गेमिंग टाइटल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन गेम्स को यूजर्स फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।