देशबड़ी खबर

India Corona Updates: कोरोना संकट बढ़ा, 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 648 की मौत

भारत में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में एक बार फिर कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस आए और 648 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले दिन 25,467 कोरोना मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 34,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2776 एक्टिव केस बढ़ गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 22 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 17 लाख 54 हजार 281
  • कुल एक्टिव केस– तीन लाख 22 हजार 327
  • कुल मौत– चार लाख 35 हजार 758
  • कुल टीकाकरण– 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार डोज दी गई

केरल में कोरोना का कहर जारी

केरल में बुधवार को कोविड के 24,296 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 लाख 51 हजार 984 हो गयी. जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गयी. केरल में 26 मई के बाद यह दूसरी बार है जब एक दिन सामने आये संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है. 26 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नए मामले सामने आए थे.

59 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 24 अगस्त तक देशभर में 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61.90 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 11 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है. एक्टिव केस 0.98 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button