देश

शिक्षा और शिक्षण कार्य सबसे महान होता है: अखिलेश यादव

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार अखंड होता है और रहेगा। प्राइमरी स्कूलों को बंद करने जा रही भाजपा सरकार का नया फरमान उसकी शिक्षा विरोधी नीति की नैतिक हार है। यह पीडीए पाठशाला आंदोलन की महाजीत है।

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने आठ साल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। भाजपा सरकार साजिश के तहत पीडीए और गरीबों को शिक्षा से दूर करना चाहती है। समाजवादी लोग भाजपा की शिक्षा विरोधी षड्यंत्रकारी नीति को सफल नहीं होने देंगे। भाजपाई, कान खोल कर सुन लें और आंख खोल कर देख लें। हम बच्चों के शिक्षा के अधिकार को किसी को छीनने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादियों द्वारा छात्रों को शिक्षा देने के लिए शुरू की गई पीडीए पाठशाला को छात्रों और अभिभावकों से मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाजपा सरकार घबरा गई है। इसी के चलते सरकार बैकफुट पर है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का शिक्षा विरोधी चेहरा इसी से उजागर हो रहा है कि एक तरफ वह शिक्षा से वंचित करने का कार्य कर रही है दूसरी तरफ पीडीए पाठशाला संचालित करने वाले समाजवादियों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है। शिक्षा देने जैसा पवित्र कार्य कर रहे लोगों पर फर्जी एफआईआर करा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और शिक्षण कार्य सबसे महान होता है। इसी से देश और समाज का विकास होता है। लेकिन भाजपा सरकार समाज को पीछे ले जाना चाहती है। तरह-तरह के अवरोध खड़ा कर बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है। समाजवादी पार्टी इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button