ताज़ा ख़बरदेश

इंडियो की फ्लाइट में दम मारो दम! टॉयलेट में कश लगाती पकड़ी गई लड़की

पश्चिम बंगाल: सियालदा जिले की एक 24 वर्षीय युवती प्रियंका चक्रवर्ती को रविवार को इंडिगो बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फ्लाइट कोलकाता से रात 9.50 बजे रवाना हुई और करीब 1 बजे बेंगलुरु पहुंची. फ्लाइट के लैंड होने से 30 मिनट पहले युवती उठकर टॉयलेट गई. तभी फ्लाइट क्रू को टॉयलेट में स्मोकिंग का शक हुआ. युवती से दरवाजा खोलने को कहा गया, जिसके बाद टॉयलेट के डस्टबिन में सिगरेट पाई गई. फ्लाइट क्रू ने पानी डालकर सिगरेट को बुझाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 716 में प्रियंका चक्रवर्ती (24) सफर कर रही थी. फ्लाइट को करीब 1 बजे बेंगलुरु पहुंच गया था. फ्लाइट के लैंड होने से पहले ही प्रियंका टॉयलेट गई और सिगरेट पीने लगी. स्मोकिंग के शक पर फ्लाइट कैप्टन ने प्रियंका से दरवाजा ओपन कराया और उसे रंगे हाथ पकड़ा. तभी फ्लाइट क्रू को टॉयलेट में स्मोकिंग का शक हुआ. युवती से दरवाजा खोलने को कहा गया, जिसके बाद टॉयलेट के डस्टबिन में सिगरेट पाई गई.

फ्लाइट लैंड होते ही युवती गिरफ्तार

फ्लाइट में स्मोकिंग करने के आरोप में फ्लाइट कैप्टन ने प्रियंका को अनियंत्रित (अनुशासन की कमी) यात्री घोषित कर दिया. इसके बाद फ्लाइट के लैंड करते ही प्रियंका को एयरपोर्ट सुरक्षा के हवाले कर दिया. इंटरग्लोब एविएशन के सुरक्षा विभाग के सहायक प्रबंधक शंकर ने बाद में महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने प्रियंका को यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश

दूसरी तरफ, इंडिगो की फ्लाइट में जबरन इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में लॉस एंजिल्स से बोस्टन जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन फ्लाइट क्रू मेंबर से उसे रोका. जिसके बाद यात्री फ्लाइट क्रू मेंबर से ही उलझ गया. यह घटना भी रविवार की है. मामले में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे हवाई यात्रा करने से भी बैन कर दिया गया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button