ताज़ा ख़बरदेश

डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर बने पंजाब के प्रोटेम स्‍पीकर, होली के बाद मंत्रियों को दिलाई जाएगी पद और गोपनीयता की शपथ

पंजाब के राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज राजभवन में डॉ इंदरबीर सिंह निज्‍जर को पंजाब विधानसभा के प्रोटेम स्‍पीकर के रूप में शपथ दिलाई. बता दें कि इंदरबीर सिंह निज्‍जर पंजाब की अमृतसर दक्षिण सीट से जीत हासिल की है. पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद ही निज्‍जर विधानसभा पहुंचे हैं. ऐसी जानकारी मिल रही है कि आम आदमी पार्टी ने होली के बाद तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है. होली के बाद ही पंजाब के मंत्रियों को भी पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि निज्‍जर चीफ खालसा दीवान के वर्तमान अध्‍यक्ष हैं. बता दें कि आप नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

भगवंत मान ने कहा कि यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है, जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं. खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोजगार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.

क्‍यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए’

भगवंत मान ने कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं, वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे. उन्‍होंने यहा शायराना अंदाज में कहा, ‘इश्‍क करना सबका पैदाइशी हक है, क्‍यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए.’

पीले रंग से रंगा शपथ समारोह

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को सुबह से राज्य के कई स्थानों से आम आदमी पार्टी के समर्थक खटकड़ कलां पहुंचने लगे. पुरुष पीली पगड़ी पहने और महिलाएं पीले रंग के दुपट्टे ओढ़े नजर आईं. समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और इस आयोजन के लिए महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया. मान ने समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के लोगों को आमंत्रित किया था और कहा था कि राज्य के तीन करोड़ लोग भी उनके साथ शपथ लेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button