अन्यउत्तर प्रदेशलखनऊ

कराएं दलहन-तिलहन, बीज देगा विभाग

लखनऊ। जिले में दलहन-तिलहन व मोटे अनाज पर जोर देकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल में खेती कराई जाए। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग मिनी बीजों की किट निशुल्क बांटेगा। यह बातें उप निदेशक कृषि डॉ. एके मिश्रा ने कही। सोमवार को कृषि निदेशालय में संयुक्त निदेशक डीके सिंह ने उप निदेशक डॉ. एके मिश्रा व जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह के साथ खरीफ फसलों की तैयारियों पर चर्चा की। उप निदेशक ने अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि जिले में दलहन, तिलहन व मोटे अनाज की खेती पर जोर दें। किसानों को इसके लिए जागरूक करें। जिन्हें सरकार योजना का लाभ देकर प्रोत्साहित करेगी। अपने-अपने क्षेत्र में रकबा निर्धारित करें। जो लक्ष्य आने पर काम कराएं। किसानों को मिनी बीजों की किट बांटेंगे।

वहीं, संयुक्त निदेशक ने 10 मई से चल रहे किसान सम्मान निधि की समीक्षा की। बताया कि 22 मई से गांव-गांव शिविर लगाकर प्रधान, सचिव, लेखपाल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व जन सेवा केंद्रों के प्रतिनिधि आदि की सहायता से आवेदनों में खामियां सुधारें। पंचायत भवन व जनसेवा केंद्रों पर शिविर लगाएं। जहां ई-केवाईसी, भूलेख अंकन, आधार सीडिंग, एनपीसीआई आदि प्रक्रिया कराएंगे। जो आगे आने वाली 14वीं किस्त के लिए अनिवार्य है।

कहीं डीबीटी इनेबल में तो नहीं रुकी सम्मान निधि

समीक्षा के दौरान सम्मान निधि में आ रही एक और तकनीकी खामी की जानकारी दी गई। उप निदेशक ने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिन लाभार्थियों की आगे की किस्त रुक गई है तो वह बैंक से अपना खाता डीबीटी इनेबल जरूर कराएं। जिले में कुल 17,486 आवेदनों में 14,210 खामियां दूर कर स्वीकृत किए हैं। जबकि 1,538 निरस्त किए हैं। शेष प्रक्रिया में हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button