अन्यउत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

IPL 2025: BCCI ने प्लेयर्स को दिया बड़ा तोहफा, पहली बार मिलेगी मैच फीस

IPL 2025: BCCI ने प्लेयर्स को दिया बड़ा तोहफा, पहली बार मिलेगी मैच फीस

IPL 2025:ईपीएल का मंच सज चुका है। 22 मार्च को पहला लीग का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस बार का आईपीएल कुछ अलग होने वाला हैं, जो खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले कर देगा। इस आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों का दो गुना फायदा होगा। हम बताते हैं कैसे जो रकम खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान टीमों ने देने का वायदा किया था, वो तो मिलेगी ही, लेकिन इस बार खिलाड़ियों को मैच ​फीस भी दी जाएगी। इसका ऐलान बीसीसीआई की ओर से किया जा चुका है। इससे उन खिलाड़ियों को खास तौर पर फायदा होगा, जो अपनी टीम के लिए मैच खेलेंगे।

बीसीसीआई ने ऐसा पहली बार तय किया है कि खिलाड़ियों को आईपीएल मैच खेलने के लिए मैच ​फीस भी दी जाएगी। जो नीलामी में दी जाने वाली रकम से अलग होगी।
आपको बता दें कि मैच खेलने वाले खिलाड़ी को हर मैच के ​हिसाब से साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएंगे। एक खिलाड़ी जितने भी मैच खेलेगा, उसी के अनुसार ये रकम बढ़ती चली जाएगी। यानी किसी खिलाड़ी ने अगर पूरे 14 मैच खेले, तो उसे करीब एक करोड़ रुपये मिल जाएंगे। अगर कम मैच खेले तो उसी हिसाब से पैसे कम भी हो जाएंगे।

ये नियम खास तौर पर उन​ खिलाड़ियों के लिए ज्यादा काम आएगा, जो 30 लाख या फिर 50 लाख रुपये में खरीद लिए जाते हैं और अच्छे प्रदर्शन के बल पर आगे भी मैच खेलते चले जाते हैं। इससे पहले तक उन्हें तय रकम ही दी जाती थी, लेकिन अब उनकी इनकम बढ़ जाएगी। ध्यान रखिएगा कि ये नियम केवल उन्हीं खिलाड़ियों पर लागू होगा, जो मैच खेलेंगे, जो मैच का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें इसमें से कोई मैच फीस पैसा नहीं मिलेगा, केवल वही रकम मिलेगी, जो टीमों ने नीलामी के दौरान तय कर दी थी। खास बात ये है कि इनमें भारत के ही नहीं, विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button