यादों के झरोखों में।
दिग्गज अदाकारा शबाना आज़मी सबसे ज़्यादा नेशनल फिल्म अवार्ड पाने वाली अदाकारा है : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा,एडवोकेट

लखनऊ : दिग्गज अदाकारा शबाना आज़मी सबसे ज़्यादा नेशनल फिल्म अवार्ड पाने वाली अदाकारा है।अदाकारा शबाना आज़मी का जन्म आज ही के दिन हैदराबाद में हुआ था। नवाबी घराने, लखनऊ के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट का आगे कहना है की एफटीआईआई से एक्टिंग की पढ़ाई के बाद अपने फिल्मी करियर की शरुआत 1974 में अंकुर फिल्म से शुरू की। उन्होने अपनी एक अलग पहचान शतरंज के खिलाड़ी से बनाई। उनका आगे कहना है कि यह पहली अदाकारा है जिसने पांच नेशनल फिल्म अवार्ड हासिल किया। यह अवार्ड इन्होंने अंकुर, अर्थ, खंडहर, पार और गॉडमदर के लिए हासिल किया था शबाना आज़मी को पद्मभूषण से 2012 में सम्मानित किया गया था। शबाना आज़मी आज भी फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। आज शबाना आज़मी के जन्मदिन के मौके पर कुछ यादगार तस्वीरें द ग्लोबल पोस्ट को नवाबजादा सैयद मासूम रजा ने भेजी।