बच्चे पौधों के मानिंद है उनको जैसा संस्कार व समाज मिलेगा वह वैसे ही बनेंगे: डॉ. जे.डी.रावत
ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की पहल।

लखनऊ: 21 सितंबर 2022 बुधवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के तमाम मरीज और स्टाफ में फल और लिटरेचर वितरण किया गया और उनके तिमारदारों से मुलाकात की इस मौके पर एच ओ डी डॉ. जे.डी.रावत और उनकी पूरी टीम साथ में उपस्थित थे,डॉ. जे.डी. रावत ने कहा यह बच्चे जो संस्कार देखेंगे वैसे ही बनेंगे और कहा एक अच्छा तरीका है एक दूसरे से साथ मिलकर कुछ करने का एक दूसरे की भावनाओं को समझने का हम पयामे इंसानियत फोरम के साथ इस तरह के कामों में शरीक होकर खुशी महसूस कर रहे हैं। फोरम के कोऑर्डिनेटर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा यही विचार था फोरम के बानी हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलेह की इसी मकसद के तहत बुनियाद रखी गयी थी,और बच्चों को देखकर उनके चेहरे की मुस्कुराहट को देखकर ऐसा महसूस हो रहा कि डॉक्टर मरीजों से बहुत मोहब्बत करते हैं और बहुत ख्याल रखते हैं,हम तमाम मरीजों के लिए दुआ करते हैं जल्दी ठीक हो जाए घर में अपने मां बाप के साथ रहे,पढ़े-लिखे एक अच्छा इंसान ,अच्छे नागरिक बने देश की सेवा करें एक दूसरे के साथ खड़े हों, प्यार से रहें।