उत्तर प्रदेशगोरखपुरबड़ी खबर

नए साल पर योगी सरकार का यूपी के इस जिले को 1533 करोड़ का ‘गिफ्ट’, सड़कें-नदियों के किनारे संवरेंगे, किसानों का भी फायदा

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को करीब 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट आज देंगे. वह 1478 करोड़ 80 लाख 68 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और 53 करोड़ 73 लाख 66 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण और शिलान्यास के यह कार्यक्रम जनता इंटर कॉलेज चरगांवा के मैदान में होंगे. लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा के नवीन प्रशासनिक भवन, इसी विद्यालय में किसान हॉस्टल, नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का निर्माण और राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 किमी तटबंध के सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं.

कई विकास कार्य शामिलः शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग तथा गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य सम्मिलित हैं.

किसानों का भी फायदाः कृषि क्षेत्र की प्रगति और अन्नदाता किसानों के हित के प्रति मुख्यमंत्री योगी जिस राजकीय कृषि विद्यालय के नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे उसके निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये और किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है। इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च 2021 को किया था. मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के मुताबिक इस राजकीय कृषि विद्यालय के नवीनीकृत हो जाने से अधिक संख्या में किसानों को खेती किसानी की नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराया जा सकेगा.पूर्व के भवन में मात्र 80 लोग ही प्रशिक्षण प्राप्त कर पाते थे. नई बिल्डिंग में 200 लोग प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे.

1932 से चल रहा पुराना कृषि विद्यालयः चरगांवा में स्थित राजकीय कृषि विद्यालय की स्थापना 1932 में की गई थी. तब इस विद्यालय से कृषि डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी. प्रदेश में कृषि स्नातकों की संख्या पर्याप्त हो जाने के कारण 1984 में यहां कृषि डिप्लोमा कोर्स बंद कर दिया गया. डिप्लोमा कोर्स बंद होने के बाद राजकीय कृषि विद्यालय द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों, प्रगतिशील किसानों तथा किसान विद्यालय के मास्टर ट्रेनरों को अद्यतन कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाता है. वर्तमान में इस राजकीय कृषि विद्यालय के कार्यक्षेत्र में गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी और विंध्याचल मंडल के 17 जिले सम्मिलित हैं.

24.44 करोड़ की प्रयोगशालाः मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाले क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला के निर्माण पर 24 करोड़ 43 लाख 63 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इस प्रयोगशाला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से खाद्य पदार्थों एवं दवाओं के नमूनों की जांच की जाएगी. इस प्रयोगशाला का फायदा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को मिलेगा.

10.28 करोड़ से तटबंध का सुदृढ़ीकरणः राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक गोरखपुर रोड के समानांतर स्थित तटबंध पर 6 किलोमीटर की लंबाई में सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया है। इस पर 10 करोड़ 27 लाख 58 हजार रुपये की लागत आई है.

रोड कनेक्टिविटी भी मजबूत हुईः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जिन चार परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, वे सभी रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन चारों परियोजनाओं पर करीब 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनका विवरण इस प्रकार है.

  • लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, अप स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 103 करोड़ 92 लाख 76 हजार रुपए).
  • लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, डाउन स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 117 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपए).
  • गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 917 करोड़ 40 लाख रुपए).
  • चारफाटक-असुरन मार्ग का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 278 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपए).
  • गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 60 करोड़ 58 लाख 95 हजार रुपए).

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button