देशबड़ी खबर

Women’s Reservation Bill: ‘देश की बहनों व बेटियों को मिला उनका अधिकार’, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) को पास कर दिया गया है। इसी के साथ अब महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की आधी रात में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण! 140 करोड़ भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई! नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े बिल को वोट देने के लिए राज्यसभा के सभी सांसदों का हृदय से आभार। सर्वसम्मति से इसका पास होना बहुत उत्साहित करने वाला है। इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी।’

महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी ने दिया बयान

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि यह सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि इसके जरिए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य भागीदारी निभाने वाली देश की माताओं, बहनों और बेटियों को उनका अधिकार मिला है। इस ऐतिहासिक कदम से जहां करोड़ों महिलाओं की आवाज और बुलंद होगी, वहीं उनकी शक्ति, साहस और सामर्थ्य को एक नई पहचान मिलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा,  ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज ‘उच्च सदन’ राज्य सभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ ‘विकसित भारत’ के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। नारी सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता यह बिल लोकतंत्र के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा।’

क्या बोले अमित शाह

महिला आरक्षण बिल के पास होने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, जहां चाह, वहां राह। समतामूलक शासन की राह पर आज एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल हुआ, जब राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया। बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में लैंगिक समानता और समावेशी शासन का एक शक्तिशाली संदेश भेजा है। मोदी जी को मेरा हृदय से आभार और प्रत्येक नागरिक को बधाई।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button