खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने से पहले BCCI से नहीं लिया मशविरा, बोले-मैं थक चुका हूं

टेस्ट क्रिकेट में भारत को अर्श पर पहुंचाने वाले विराट कोहली ने पूरी तरह से कप्तानी छोड़ दी है. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वो टी20 और वनडे कप्तानी से हट ही चुके थे और अब उन्होंने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया. विराट के इस फैसले से सभी हैरान दिखे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने थक-हारकर ये फैसला लिया.

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो कोहली ने यह फैसला लेने से पहले बोर्ड के आला अधिकारियों से कोई मशविरा नहीं किया . साउथ अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले तूफानी प्रेस कांफ्रेंस के बाद इसकी उम्मीद भी कम ही थी . यह उनका और सिर्फ उनका फैसला था . उन्होंने औपचारिक बयान जारी करने से पहले बीसीसीआई (BCCI) से इतना ही कहा कि वह थक चुके हैं.

बोर्ड सचिव जय शाह ने कोहली का फैसला आते ही जिस तरह प्रतिक्रिया देने में तेजी दिखाई, उससे लगता है कि मानो यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है . सीरीज में मिली हार और बल्ले से रन नहीं निकलने से कोहली हाशिये पर चले गए थे और उनका विश्वासपात्र सहयोगी स्टाफ भी बदल गया था. खबरों के मुताबिक राहुल द्रविड़ अब भविष्य का खाका तैयार कर रहे हैं. टीम कप्तान विराट कोहली से आगे निकल चुकी है और अब फोकस बल्लेबाज कोहली पर होगा.

कौन बनेगा टेस्ट कप्तान?

अब सवाल ये है कि आखिर टेस्ट कप्तान कौन बनेगा? कई रिपोर्ट्स का दावा है कि केएल राहुल टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले हैं. वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तो ऋषभ पंत को टेस्ट कमान सौंपने की बात कही है. अगला टेस्ट कप्तान होगा इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है. भारत को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है जिसमें 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

विराट कोहली के बतौर कप्तान गजब आंकड़े

विराट कोहली भले ही अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके लेकिन उनके आंकड़े सच में कमाल के हैं. विराट कोहली भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान बने, उन्होंने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते. विराट की कप्तानी में भारत सभी 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीता. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 213 में से 135 मैच जीते. भारतीय टीम महज 60 मैच हारी और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे. टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. बतौर कप्तान 113 टेस्ट पारियों में विराट ने 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए, जिसमें 20 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button