उत्तर प्रदेशबड़ी खबरवाराणसी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बोले- देश में 60 करोड़ लोगों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

वाराणसी:जनपद में रविवार का दिन काफी हलचल भरा रहा. काशी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे. इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आज वाराणसी पहुंचीं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी वाराणसी में मौजूद रहे. उन्होंने इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल का निरीक्षण किया. वहीं, वित्त मंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन किया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बीएचयू के अस्पताल में सुविधाओं का निरीक्षण और समीक्षा की.

वाराणसी में काफी चहल पहल रही. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार की देर शाम वाराणसी पहुंची थीं. इन्होंने बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात में विश्राम किया. इसके बाद रविवार की सुबह विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. इसके बाद वह अन्नपूर्णा मंदिर गईं. मां अन्नपूर्णा के दर्शन पूजन बाद उन्होंने महंत शंकर पूरी से मुलाकात की. इस दौरान मेयर अशोक तिवारी, न्यास सदस्य वेंकटरमन घनपती भी मौजूद थे.

देश में 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज मुझे वाराणसी आने का मौका मिला. आयुष्मान भारत योजना का कार्यान्वयन को उत्तर प्रदेश में अच्छी तरह से हो. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले. उसके लिए सभी लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मिले. इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिससे भविष्य में यूपी का कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे. उसे अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया है.

उत्तर प्रदेश के लिए बनी बेहतर कार्य योजना: उन्होंने बताया कि देश में आज 5 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मिला है. उत्तर प्रदेश में भी इसके लिए अच्छी तरह से कार्य योजना बनी है. उस योजना का कार्यान्वयन करके अच्छी से अच्छी सुविधा लोगों को दी जाएगी. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का दौरा: वहीं दूसरी ओर, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का आज काशी दौरा है. उन्होंने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम व विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के साथ कमिश्नरी कंपाउंड में बनने वाले मंडलीय कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके साथ ही प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मुख्य सचिव ने भारत माता मंदिर स्थित रोपवे परियोजना की वर्तमान प्रगति का भी स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने परियोजना की प्रगति में पूरी सतर्कता बरतते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया.

मुख्य सचिव ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण: मुख्य सचिव ने अस्सी स्थित इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल स्थित प्रयोगशाला, भवन आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय की खाली पड़ी दीवारों पर भी बच्चों के सीखने हेतु प्रस्तुतीकरण करने को कहा. उन्होंने फुलवरिया फोर लेन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही परियोजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि परियोजना पहले से ही अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है. मुख्य सचिव ने परियोजना को सितम्बर 2023 तक प्रत्येक दशा में पूरा करने का निर्देश दिया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button