बड़ी खबरविदेश

भारत को बदनाम करने की ट्रूडो की साजिश बेनकाब, कनाडा की रिपोर्ट में नहीं मिला निज्जर मामले में कोई सबूत

ओटावा: भारत को विश्वमंच पर बदनाम करने की जस्टिन ट्रूडो की साजिश पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गई है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के आयोग को भारत के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। बता दें कि कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी की जून 2023 में हुई हत्या के लिए भारत पर निराधार आरोप मढ़ा था। हालांकि भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका, निराधार और मनगढ़ंत बताते हुए तत्काल प्रभाव से खारिज कर दिया था। अब कनाडा आयोग की रिपोर्ट से भी यह साफ हो गया है कि ट्रूडो नाहक भारत को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे।

बता दें कि कनाडा के एक आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह साबित नहीं हुआ है कि कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का किसी अन्य देश से ठोस संबंध है। इस रिपोर्ट ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को दरकिनार कर दिया है, जिसमें उन्होंने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था। दरअसल सितंबर 2023 में ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा के पास विश्वसनीय सबूत हैं कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे।

123 पन्नों की रिपोर्ट में भारत को क्लीन चिट

कनाडा के आयोग ने खुद ही भारत को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। यह पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के लिए सबसे बड़ा झटका है। ‘संघीय चुनाव प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं में विदेशी हस्तक्षेप की सार्वजनिक जांच’ शीर्षक वाली रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। रिपोर्ट में आयुक्त मैरी-जोसे हॉग ने कहा, ‘‘देश के हितों के विपरीत निर्णय लेने वालों को दंडित करने के लिए गलत सूचना का प्रयोग प्रतिशोधात्मक रणनीति के रूप में किया जाता है।’’ इस 123 पृष्ठ की रिपोर्ट में छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने का भी जिक्र है। इसमें कहा गया है, ‘‘अक्टूबर 2024 में, कनाडा ने छह भारतीय राजनयिकों और वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को निष्कासित कर दिया था।  भारत ने भी छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने की घोषणा की थी। (भाषा)

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button