देशबड़ी खबर

केरल में काम से लौट रहे CPI कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी ने RSS पर लगाया आरोप, जांच जारी

केरल में आज तड़के थालास्सेरी में न्यू माहे के पास एक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मृतक मछुआरे हरिदास सोमवार सुबह करीब 1 बजे काम से लौट रहे थे, जब उन पर हमला कर द‍िया गया. हरिदास पर दो बाइक से पहुंचे एक गुट ने हमला कर दिया. हरिदास का शव फिलहाल परियाराम मेडिकल कॉलेज में है. हमले को रोकने की कोशिश करने वाला उसका भाई इस घटना में घायल हो गया और उसे सहकारिता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीपीआई ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ है.

बताया जा रहा है कि एक स्थानीय मंदिर उत्सव को लेकर सीपीआई और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच दरार के कारण हमला और हत्या हुई. फिलहाल अभी जांच चल रही है. माकपा नेता एमवी जयराजन ने कहा कि हत्या की घटना से पहले भड़काऊ भाषण दिए गए थे.

तीन दिन पहले हुई RSS कार्यकर्ताओं की हत्‍या

माकपा कार्यकर्ता की तरह ही तीन दिन पहले केरल के अलप्पुझा जिले के हरिपद इलाके में आरएसएस के एक युवा कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. वह एक मंदिर में डांस करने गया था, जहां कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, शरत चंद्रन नामक यह युवक अपने दोस्तों के साथ पुतेनकरियिल मंदिर गया था. वहां कुछ लोगों से विवाद होने के बाद वह देर रात घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

बीजेपी ने लगाया माकपा पर आरोप

गंभीर रूप से घायल चंद्रन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस के अनुसार, हमलावरों की संख्या सात से आठ थी. इनमें से तीन को हिरासत में लिया गया, जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मृतक चंद्रन आरएसएस का सक्रिय कार्यकर्ता था. उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रन की हत्या में शामिल लोग माकपा के सदस्य हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button