देशबड़ी खबर

तेलंगाना पुलिस ने भाजपा विधायक राजा सिंह को फिर हिरासत में लिया

हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता टी राजा सिंह को फिर से हिरासत में ले लिया है. बताया गया है कि तेलंगाना पुलिस ने राजा सिंह के खिलाफ दर्ज किसी पुराने मामले में हैदराबाद स्थित विधायक के आवास से उन्हें डिनेट किया. पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी को लेकर विधायक राजा सिंह के खिलाफ 23 अगस्त को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था.

राजा सिंह को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी. अदालत ने राजा सिंह के वकील के इस तर्क को स्वीकार कर लिया था कि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी से पहले दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-41 के तहत उनके मुवक्किल को नोटिस जारी नहीं किया था. राजा के अधिवक्ता ने बाद में संवाददाताओं से कहा था कि पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके तहत सात साल से कम सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए. उसी दिन राजा सिंह की टिप्पणी को लेकर बढ़े विवाद के बीच भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वह कुछ टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं, जो प्रतीत होता है कि इस्लाम के विरूद्ध है. फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी.. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) ने दावा किया कि सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, यह सुनिश्चित करना भाजपा की आधिकारिक नीति है कि मुस्लिम हमेशा भावनात्मक और मानसिक रूप से यातना का सामना करें, इसके लिए वह अपने सदस्यों को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति देती है, जिसे हम पैगबंर मोहम्मद के बारे में सड़क छापा भाषा कहते हैं. यह भाजपा का जानबूझकर प्रयास है और उन्होंने अपने विधायक को इस भाषा में बोलने की अनुमति दी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button