उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक योग कार्यक्रमों का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ शहर में स्थित इंदिरा नगर के ‘*सोहम योग – द सोल ऑफ वेलनेस’ और Yoga with Sudheer* द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन सभी आयोजनों में स्वास्थ्य, मानसिक शांति और सामूहिक जागरूकता का सुंदर समावेश देखने को मिला।

प्रमुख कार्यक्रमों की झलक:

1. टाटा मोटर्स योग सत्र– ताज होटल, लखनऊ
इस विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन टाटा मोटर्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोहित द्वारा किया गया, जिसमें टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनियों – Tata Motors, TCS, Titan, Voltas, Tanishq आदि के वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस सत्र का संचालन राहुल जायसवाल और डॉ. समीर ने किया। उपस्थितजनों ने योग की विभिन्न मुद्राओं के साथ-साथ ध्यान और प्राणायाम द्वारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के सूत्र सीखे।

2. इंदिरा नगर– Hariom पार्क योग सत्र
इसी क्रम में एक भव्य योग आयोजन इंदिरा नगर स्थित Hariom पार्क में भी हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

इस कार्यक्रम में प्रमुख योगदान रहा आवासीय कल्याण समिति के स्वयंसेवक श्री वीरेंद्र सिंह वर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती प्रमिला गर्ग का डॉ. आर.के. जोहरी (President) और श्रीमती अनीषा गर्ग, जो समिति की महामंत्री भी हैं, ने इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

स्वास्थ्य सेवा सहयोग:

इस अवसर पर उपस्थितजनों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का भी आयोजन किया गया:

  • रक्तदान शिविर – Health City Blood Bank के सहयोग से
  • फ्री पैथोलॉजिकल टेस्ट – Medanta Lab द्वारा
  • फ्री डेंटल चेकअप – डॉ. रीति अग्रवाल द्वारा
  • फ्री एक्युप्रेशर सेवा – डॉ. आर.के. जोहरी द्वारा

संदेश:

इस सफल आयोजन का उद्देश्य लोगों को नियमित योग के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंत में “हर दिन योग करें – स्वस्थ रहें” का संदेश सभी प्रतिभागियों को दिया गया।

‘सोहम योग – द सोल ऑफ वेलनेस’, योगा with Sudheer… Healthy life, डॉ. समीर, डॉ. सुधीर पाल और उनके समर्पित सहयोगियों द्वारा इन सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित किया

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button