देशबड़ी खबर

भारत लाया गया मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा, पालम एयरपोर्ट पर उतरा स्पेशल विमान

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज भारत लाया गया है। आतंकी तहव्वुर राणा को गुरुवार को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर आतंकी को लेकर उतरा स्पेशल विमान। यहां से उसे एनआईए दफ्तर लाया जाएगा। आतंकी के आने से पहले दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।  26/11 आतंकी हमले का आरोपी मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है।

तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “एक मुंबईकर के तौर पर मुझे बहुत खुशी है कि उसका(तहव्वुर हुसैन राणा) प्रत्यर्पण किया जा रहा है। यह 2019 से प्रधानमंत्री मोदी की लगातार बातचीत का नतीजा है, जब उन्होंने उसके प्रत्यर्पण के संबंध में अमेरिका को एक राजनयिक नोट सौंपा था… यह जीत उन सभी नागरिकों की है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को 26/11 हमले में खोया है… प्रधानमंत्री मोदी की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी साजिशकर्ताओं को करारा जवाब मिले और शिवसेना से हमारी मांग यही होगी कि तहव्वुर राणा को सजा-ए-मौत मिले।”

खबर अपडेट हो रही है…

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button