देशबड़ी खबर

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची पहली फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत

यूक्रेन (Ukraine) से 219 यात्रियों को लेकर पहुंची पहली निकासी उड़ान (evacuation flight) महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में उतरी है. विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का मुंबई हवाई अड्डे पर स्वागत किया. इस बारे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “सरकार हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.”

मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाले इन विद्यार्थियों के लिए कोरोना से जुड़े क्या नियम अपनाए जाएंगे और उनका खयाल किस तरह से किया जाएगा, इस पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (Mumbai mayor kishori pednekar) ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है, उन पर किसी तरह का कोई बंधन नहीं होगा. वे आकर सीधे अपने घर की ओर रवाना हो सकेंगे. जिनका वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उनकी फ्री कोरोना टेस्टिंग की जाएगी. उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उन्हें भी घर पर ही रहने दिया जाएगा.’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button