बड़ी खबरविदेश

Russia-Ukraine Crisis: कीव से 30 किलोमीटर दूर हैं रूसी सैनिक, यूक्रेन के खिलाफ हताहतों की संख्या उम्मीद से ज्यादा- ब्रिटेन

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के तीसरे दिन ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने लेटेस्ट अपडेट में शनिवार को कहा कि मास्को के सैनिक अब पूर्वी यूरोपीय देश की राजधानी कीव (Kyiv) से 30 किलोमीटर दूर हैं. रक्षा मुख्यालय ने ट्वीट कर कहा कि हम यूक्रेन में ताजा घटनाक्रम की पुष्टि कर सकते हैं. रूसी सेना ने कीव की ओर अपना मार्च जारी रखा है. बड़ी संख्या में सैनिक अब शहर के केंद्र से 30 किलोमीटर दूर हैं. साथ ही आगे कहा कि रूस ने अभी तक यूक्रेन के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित नहीं किया है, जिसे कीव ने पुतिन के आक्रमण के आदेश के बाद बंद करने का आदेश दिया था. यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने अपने रूसी समकक्षों के कट्टर प्रतिरोध को जारी रखा है, मास्को के हताहतों की संख्या ‘क्रेमलिन की ओर से अनुमानित या स्वीकृत से भारी और अधिक होने की संभावना है.

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उन्हें इवेकुएशन करने के अमेरिका के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए इसके बजाए यूक्रेन में ही वापस रहने और लड़ने का विकल्प चुना. साथ ही जेलेंस्की ने ये भी दावा किया कि उनके देश की सेना ने कीव पर कब्जा करने और उसे बाहर करने के रूस के प्रयास को विफल कर दिया है.

 

कीव के प्लांट की बिजली आपूर्ति अभी भी जारी- यूक्रेन

कुल मिलाकर रूस ने यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है. रूस का लक्ष्य यूक्रेन का गैरफौजीकरण करना है. पुतिन ने यूक्रेन की सेना को कहा है कि वो हथियार डालें और अपने घर जाएं. रूस के हमले से कीव के पावर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन यूक्रेन का दावा है कि प्लांट की बिजली आपूर्ति अभी भी जारी है और लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. हालांकि रूस रणनीतिक हमले कर रहा है ताकि जल्द से जल्द कीव पर कब्जा किया जा सके.

रूसी सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी यूक्रेन के मेलितोपोल शहर पर अपना दावा करते हुए आगे बढ़ना जारी रखा. फिर भी, युद्ध में ये स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन का कितना हिस्सा अभी भी यूक्रेनी नियंत्रण में है और कितने हिस्से पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button