बड़ी खबरविदेश

Russia-Ukrain War: कीव में सीरियल धमाकों की गूंज, शहर में बजने लगे सायरन- बचने के लिए बंकरों की तरफ भागे लोग

लगातार पांचवें दिन यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगह बड़े धमाके किए हैं. धमाकों के बाद लोग बंकर की तरफ भाग रहे हैं. कीव के ब्रोवैरी सोलेमैंका में ये धमाके हुए हैं. यूक्रेन के तमाम शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने के बाद रूस की सेना राजधानी कीव को निशाना बनाती हुई, उसपर कब्जे की कोशिश में है. रूस की आक्रामकता के विरोध में दुनियाभर के देश उसपर प्रतिबंध लगा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भी रूस की कड़े शब्दों में निंदा की है.

वहीं यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर रूसी मिसाइल हमले की वजह से दर्जनों यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं. इस हमले में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. खार्किव में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर रूसी ग्रैड मिसाइल से हमला किया गया. फेसबुक पर एक पोस्ट यूक्रेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता एंटोन गेराशचेंको ने कहा कि खार्किव हाल ही में बड़े पैमाने पर ग्रैड रॉकेट हमले की चपेट में आया है. इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए और शायद सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

रूस ने भी अपने सैनिकों के हताहत होने की जानकारी दी

अभी तक इस युद्ध में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन में हुए हमले में मरने वाले लोगों में कम से कम 14 बच्चे शामिल हैं. इस बीच रूस ने भी अपने सैनिकों के हताहत होने की जानकारी दी है. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले हफ्ते से शुरू हुआ युद्ध धीरे-धीरे तेज होने लगा है.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह रूस द्वारा आक्रमण किए जाने के बाद पांच लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (UNHCR) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. जिनेवा स्थित UNHCR की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि यूक्रेन के 2,81,000 लोगों ने पोलैंड में प्रवेश किया है और हंगरी में 84,500 से अधिक, मोल्दोवा में लगभग 36,400, रोमानिया में 32,500 से अधिक लोगों तथा स्लोवाकिया में लगभग 30,000 लोग पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि शेष लोग अन्य देशों में गए हैं. यूक्रेन से सैकड़ों शरणार्थियों को लेकर एक और ट्रेन सोमवार तड़के दक्षिण-पूर्वी पोलैंड के प्रेजेमिस्ल शहर पहुंची.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button