बड़ी खबरविदेश

Russia and Ukraine War: रूस यूक्रेन में गैस टैंक को खत्म करने में लगा है, युद्ध नहीं लड़ना चाहते रूसी सैनिक- पेंटागन

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच पेंटागन ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी सैनिक युद्ध नहीं लड़ना चाहती है. रूसी सैनिक वहां खाने-पीने के लिए मोहताज हैं. रूस के कई यूनिट ने अब तक यूक्रेन की सेना के सामने सरेंडर कर दिया है. पेंटागन ने अपने बयान में कहा रूसी सैनिक यूक्रेन में गैस टैंक को खत्म करने में लगे हुए हैं. अगर गैस पाइपलाइन को नुकसान होता है तो इसका खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा. लेकिन यूरोपीय देशों को सबसे बड़ा नुकसान होगा. पाइपलाइन के जरिए गैस बेलारूस और पोलैंड के रास्ते जर्मनी पहुंचती है. एक पाइपलाइन सीधा जर्मनी पहुंचती है और दूसरी यूक्रेन के रास्ते जर्मनी तक पहुंचती है.

रूस ने रविवार को यूक्रेन के वासिलकीव में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया. साथ ही रूसी सैनिकों ने खारकीव में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया. वहीं राजधानी कीव से करीब 25 मील दक्षिण में झुलियानी हवाई अड्डे के पास भी एक तेल डिपो से भी धुआं निकलता दिखाई दिया. स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन ने आगाह किया कि इस विस्फोट से पर्यावरणीय आपदा आ सकती है. गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने से दुनिया को मंदी के दौर से गुजरना पड़ सकता है. सैन्य कार्यवाही की वजह से इन दोनों देशों की मार्केट के साथ-साथ पूरी दुनिया के बाजारों पर  भी बुरा प्रभाव पड़ेगा. साल 2014 में लिक्विडिटी गैप और यूएस डॉलर होर्डिंग की वजह से पूरी दुनिया के बाजारों पर इसका प्रभाव दिखा था.

यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला

रूस यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला कर रहा है. जिससे यूक्रेन तबाह हो गया है. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध में अब तक सैकड़ों लोगों की जान गई है. वहीं दोनों देशों के कई सैनिक भी मारे गए हैं. इस युद्ध से दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है. मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सैनिकों ने एक टेलीविजन टॉवर पर हमला कर दिया. जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन हेराशेंको ने कहा कि इस हमले की वजह से सिग्नल बाधित हो गए हैं. रूसी टैंक और बख्तरबंद वाहनों का कई मील लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी के करीब पहुंच रहा है.

खारकीव में नागरिकों पर हमला

रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी तेज कर दी. रूसी टैंक द्वारा हाल में खारकीव और राजधानी कीव के बीच स्थित एक शहर ओख्तिरका में एक सैन्य अड्डे पर हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए. रूसी सैनिकों का यूक्रेन की सेना भी डटकर सामना कर रही है. यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसने अब तक लड़ाई में लगभग 4,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं. इसके साथ ही 146 टैंक, 27 विमान और 26 हेलिकॉप्टर समेत कई बख्तरबंद कारों को नष्ट कर दिया गया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button