देशबड़ी खबर

पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी

पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दीप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा कुंडली बॉर्डर के पास हुआ. दीप अपनी स्कार्पियो गाड़ी से जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास हुआ. दीप किसान आंदोलन के समय बहुत चर्चित हुए थे. उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दी थी. दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मामले में दीप सिद्धू आरोपी भी थे. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. आज हुए इस हादसे के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है.

ये दुर्घटना तब हुई जब एक स्कार्पियो गाड़ी से दीप सिद्धू दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस गाड़ी में उनके साथ कई और लोग भी थे. एक महिला भी उनकी गाड़ी में सवार थी जो गंभीर से घायल हुई हैं और उनकी हालत चिंताजनक है. ये घटना हरियाणा के सोनीपत जिले के पास हुई है. उनकी मौत के बाद शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है.

दीप सिद्धू लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी

आपको बता दें, दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के फेमस अभिनेता हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी पंजाबी फिल्में की हैं. साथ ही साथ वो कृषि कानून के खिलाफ चले आन्दोलन में एक बड़ी भूमिका में थे. उन्होंने ना सिर्फ आंदोलन में आक्रमक भूमिका निभाई बल्कि 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटनाओं से भी उनका नाम जुड़ा था. दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप भी लगा था. बाद में किसान आंदोलन के बड़े नेताओं ने भी उनसे किनारा कर लिया था. दीप ने ‘रमता जोगी’, ‘जोरा 10 नंबरिया’, ‘जोरा : द सेकंड चैप्टर’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम कर एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button