देशबड़ी खबर

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर फिर धरना शुरू, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान हुए लामबंद

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से नाराज चल रहे भारतीय पहलवान एक बार फिर लामबंद हो गए हैं और दिल्ली के जंतर-मंतर पर फिर से धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे पहलवान अपनी मांगे पूरी न होने से नाखुश हैं। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘हमें केवल एक ही शिकायत है। हमारी मांगों को लेकर कुछ भी नहीं किया गया है। हम यहां रेसलिंग को बचाने उतरे हैं। हम चार बजे इस पर विस्तार से बात करेंगे।’

बजरंग पूनिया ने बताया कि उन्होंने कनॉट प्लेस के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कई महिला पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीते लेकिन उनके साथ पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने यौन शोषण किया है। 21 अप्रैल को शिकायत करने के बावजूद दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।’ वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो जांच करने के बाद ही एफआईआर दर्ज करेंगे।

खिलाड़ी बोले- हमें मिल रही धमकियां

खिलाड़ियों ने कहा कि हमें कई तरफ से धमकियां मिल रही हैं। 3 महीने से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद, हमने थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमारी नहीं सुनी। हमें नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है। हम अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे और बैठेंगे। हमारी मांगें पूरी होने तक जंतर-मंतर पर धरने पर हैं।’

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। ओलिंपिक एसोसिएशन और खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए 2 कमेटियां बनाई थीं। कमेटियों का कहना था कि आरोप लगाने वाले पहलवानों ने सबूत नहीं दिए थे।

DCW ने नोटिस जारी किया

दिल्ली महिला आयोग (DCW) चीफ स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज न होने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। महिला पहलवानों ने आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है, लेकिन अभी तक उनकी FIR दर्ज नहीं की गई है।

स्वाति ने लिखा कि देश की कई महिला रेसलर्स ने 2 दिन पहले कैनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में WFI अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दी थी। एक शिकायतकर्ता नाबालिग भी है। अब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज नहीं की, जो कानून के खिलाफ है। पुलिस को नोटिस दिया है, 48 घंटे में DCW को जवाब दें।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button