नये कोच नये कप्तान की होगी अग्नि परीक्षा
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से हो रहा है। भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है। दौरे की शुरुआत पहले T20 सीरीज से होगी और उसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है जबकि हार्दिक पांड्या को एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
इससे पहले T20 में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते थे लेकिन रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में एक कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव अपने आप को साबित करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
वहीं नए कोच गौतम गंभीर की भी अग्नि परीक्षा होगी। सीरीज शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बावजूद एक बल्लेबाज के तौर पर बिल्कुल भी नहीं बदले हैं। ऐसे में वो पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान में उतरेंगे। कुल मिलाकर श्रीलंका सीरीज में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव पर सब की नजर होगी।