
काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगे बैन से शुरू हुआ Gen-Z आंदोलन इतना मजबूत होगा, ये केपी शर्मा ओली ने कभी सोचा नहीं होगा। Gen-Z आंदोलन इतना उग्र हुआ कि इसमें 23 लोगों की मौत हो गई। कई मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्री के घर पर आंदोलनकारियों ने धावा बोल दिया। सुप्रीम कोर्ट और कैबिनेट से जुड़ी इमारतें धू-धू कर जलती हुई नजर आईं।
इस आंदोलन के बाद पहले गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया और हालात नहीं सुधरे तो फिर एक-एक कर मंत्रियों के इस्तीफे आते गए और आखिरकार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं नेपाली मीडिया ने दावा किया है केपी शर्मा ओली के आवास के ऊपर हेलीकॉप्टर को उड़ते हुए देखा गया है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि वह नेपाल छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को सभी पक्षों से संयम बरतने और संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील की। उन्होंने कहा, “देश एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है।” उन्होंने आंदोलनकारी समूह ‘जेन जी’ समेत सभी से शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “चूंकि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली का इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए मौजूदा गतिरोध का समाधान निकालने के लिए देश, जनता और लोकतंत्र से प्रेम करने वाले सभी पक्षों के सहयोग की आवश्यकता है।”
एयर इंडिया ने काठमांडू को लिए उड़ानें रद्द की
नेपाल की राजधानी में जारी अशांति के कारण एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली और काठमांडू के बीच सभी उड़ानें रद्द कर दी. एयरलाइन ने कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और आगे की जानकारी देगी.
विदेश मंत्रालय की नई एडवाइजरी
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा से बचें। जो लोग वर्तमान में नेपाल में हैं, उन्हें घर के अंदर रहने, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करने और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। सहायता के लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर +977–9808602881 और +977–9810326134 जारी किए हैं।
केपी ओली के इस्तीफे के बाद युवाओं का विजय जुलूस
केपी ओली के इस्तीफे के बाद काठमांडू की सड़कों पर हजारों युवा एकत्र हुए और विजय जुलूस निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले किया
पूर्व प्रधानमंत्री के घर में आगजनी
एयर इंडिया ने काठमांडू की सभी उड़ानें की रद्द
प्रदर्शनकारी कई स्थानों पर उग्र हो गए और उन्होंने आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया। पुलिस की कार्रवाई में कल 20 लोगों की मौत हो गई थी और 350 लोग घायल हो गए थे। इससे पहले गृहमंत्री रमेश लेखक ने सोमवार को गोलीबारी की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके अलावा तीन और मंत्रियों ने आज पद से इस्तीफा दे दिया था। PM ओली ने आज सुबह घोषणा की थी कि शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी। प्रदर्शनकारी PM ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सड़कों पर उतर आये थे। इसके बाद श्री ओली ने इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शन का सिलसिला आज भी जारी है और बड़ी संख्या में लोग संसद भवन में घुस गए और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निजी आवासों को भी निशाना बनाया और आगजनी की।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति कार्यालय फूंका
महाराजगंज में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति कार्यालय भवन शीतल निवास में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। Gen-Z के नेतृत्व में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन, प्रदर्शनकारियों ने नेताओं, पार्टी कार्यालयों और प्रमुख प्रशासनिक केंद्रों को निशाना बनाया।
राष्ट्रपति समेत कई मंत्रियों के घरों में आगजनी
नेपाल में जारी तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं के बीच मंगलवार को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के बोहोराटार स्थित आवास में जबरन घुस गये और वहां जमकर तोड़फोड़ की। स्थानीय मीडिया ने कहा है कि देश के अन्य बड़े नेताओं के घरों पर भी प्रदर्शनकारियों द्वारा हमले किये गये हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के खुमालतार स्थित आवास पर भी पथराव किया है।
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल के भैसपति स्थित आवास पर भी पथराव किया। ललितपुर में प्रदर्शनकारियों ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर में आग लगा दी। सोमवार को पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के घर पर भी हमला किया गया। प्रदर्शनकारी पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के बुधनीलकांठा स्थित आवास तक पहुँचे लेकिन हमला करने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया। नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर बिस्वो पौडेल के भैसपति स्थित आवास पर भी पथराव किया गया।
नेपाल में फंसे भारत के हजारों टूरिस्ट
भारत के 3500 से 4000 तक टूरिस्ट नेपाल में फंसे। ये लोग लुंबिनी,सूपड़ा देवराली,प्रभुनाथ, मुक्तिनाथ, पशुपतिनाथ दर्शन के अलावा पोखरा और काठमांडू घूमने गए थे। नेपाल के हालात खराब होने के बाद किसी भी टूरिस्ट को बाहर निकलने से मना कर दिया गया है। काठमांडू घाटी के बड़े होटलों पर पुलिस का पहरा है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा काठमांडू पूरी तरह बंद कर दिया गया। भारत नेपाल सीमा के बार्डर भी बंद कर दिए गए हैं। भारत से नेपाल प्रवेश पूरी तरह बंद है वहीं नेपाल से भारत आने वाले टूरिस्टों के वाहन जगह जगह पुलिस सुरक्षा में रोक दिए गए हैं। भारत के अलावा अन्य देशों के करीब 15 हजार टूरिस्ट भी नेपाल के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं। सबसे ज्यादा टूरिस्ट काठमांडू में फंसे हुए हैं।
नेपाल के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा भारत: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम नेपाल के घटनाक्रम पर कल से ही करीब से नजर रख रहे हैं और इतने सारे नौजवानों की जान जाने से हमें गहरा दुख हुआ है।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम दिवंगतों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों व बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।’’ बयान में कहा गया, ‘‘यह भी संज्ञान में आया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों और नियमों का पालन करें।’’
प्रधानमंत्री ओली ने सर्वदलीय आपात बैठक बुलाई
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने आज शाम 6 बजे सभी राजनीतिक दलों की एक आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, “मैं मौजूदा परिस्थितियों का जायजा लेने और प्रभावी समाधान तलाशने के लिए सभी संबंधित पक्षों से चर्चा कर रहा हूं। इसी क्रम में आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। मैं सभी नागरिकों से इस चुनौतीपूर्ण समय में शांति और संयम बनाए रखने की अपील करता हूं।”
पीएम ओली ने उप-प्रधानमंत्री को सौंपी देश कि जिम्मेदारी
नेपाल में बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री ओली ने देश की जिम्मेदारी उप-प्रधानमंत्री को सौंप दी है। युवा वर्ग, खासकर जनरेशन-जेड, ओली सरकार को हटाने की मांग पर अडिग है। उनकी मांग है कि नेपाल में एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाए। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि पीएम ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं।
नेपाल के कृषि मंत्री ने दिया इस्तीफा
नेपाल के कृषि एवं पशुपालन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी ने मंगलवार (9 सितंबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। द काठमांडू पोस्ट के अनुसार, नेपाली कांग्रेस के विधायक अधिकारी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि सरकार ने सोमवार को जनरेशन-जेड के प्रदर्शनों के दौरान दमनकारी रवैया अपनाया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के शांतिपूर्ण विरोध और लोकतांत्रिक अधिकारों को स्वीकार करने के बजाय, सरकार ने हिंसा, हत्या और बल प्रयोग का सहारा लिया। अधिकारी ने कहा कि ऐसी हिंसक नीतियों के बीच वह सत्ता में नहीं रह सकते, जबकि सरकार को उस युवा पीढ़ी के साथ सहयोग करना चाहिए, जो देश के विकास का आधार है।